Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मोरनी में महिला के साथ गैंगरेप, 40 लोगों पर आरोप, चौकी इंचार्ज समेत तीन सस्पेंड

पंचकूला के मोरनी में गेस्ट हाउस में नौकरी का झांसा देकर 22 वर्षीय महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब 40 लोगों पर आरोप लगे हैं। पीड़िता का आरोप है कि रायपुररानी-मोरनी रोड पर स्थित कंबवाला गांव के एक गेस्ट हाउस में चार दिन तक बंधक बनाकर 40 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
आरोपी महिला को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर वारदात को अंजाम देते रहे। चौथे दिन महिला आरोपियों के चंगुल से जैसे-तैसे भाग निकली और घर पहुंचकर पति को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित महिला ने पति के साथ पंचकूला पुलिस को शिकायत देनी चाही लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। बाद में महिला ने मनीमाजरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

मनीमाजरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला पंचकूला पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। मामला उच्चाधिकारियों और मीडिया तक पहुंचने के बाद पंचकूला पुलिस हरकत में आ गई और शुक्रवार को आनन-फानन में मोरनी चौकी इंचार्ज, महिला थाने की एएसआई और इलाके के सिक्योरिटी एजेंट को सस्पेंड कर दिया।

उधर, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं डीसीपी आरके मीणा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एएसपी अंशु सिंगला अध्यक्षता में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, महिला के पति को आरोपियों ने झांसा दिया था कि वह उसकी पत्नी की 12 हजार रुपये प्रतिमाह पर गेस्ट हाउस में नौकरी लगवा देंगे। इसी झांसे में आकर महिला का पति 15 जुलाई को पत्नी को बाइक पर बैठाकर उसे रामगढ़ तक ले गया। रामगढ़ में आरोपी एक सफेद रंग की कार में मिले और यहां से महिला को अपने साथ ले गए जबकि उसका पति वापस लौट आया।

पति से कहा गया था कि उसकी पत्नी हफ्ते में एक बार छुट्टी पर घर जाएगी। बाद में महिला के पति ने जब अपनी पत्नी को फोन किया तो जवाब ठीक तरह से नहीं मिला। उधर, गेस्ट हाउस ले जाकर आरोपियों ने महिला को बंधक बना लिया और विरोध करने पर उसे नशे की दवा देकर बेसुध कर दिया। पति ने जब फोन किया तो उसे भी धमकी देते हुए महिला से फोन छीन लिया।

इसके बाद आरोपी महिला से चार दिन तक गैंगरेप करते रहे। चौथे दिन 18 जुलाई को वह जैसे-तैसे गेस्ट हाउस में भाग निकली। घर लौटकर महिला ने अपने पति को इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी, जिसपर उन्होंने मामले की शिकायत पंचकूला में देने की कोशिश की। बावजूद इसके महिला की शिकायत पर सुनवाई नहीं होने पर महिला और उसके परिजनों ने मनीमाजरा थाने में मामले की शिकायत दी।
सूत्रों के मुताबिक इस घटना के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों पर भी आरोपियों का साथ देने के आरोप लगे हैं। इसे दबाने के लिए पंचकूला पुलिस ने पहले मामला दर्ज नहीं किया। पीड़ित महिला के पति ने भी पंचकूला पुलिस पर इस घटना की शिकायत दर्ज न करने का आरोप लगाया।

पीड़िता के पति ने बताया कि उसने यह सोचा कि 12 हजार की नौकरी मिलने से उन्हें रुपयों की कमी नहीं रहेगी। लेकिन, उन्हें आरोपियों के इस घिनौने इरादों की शायद भनक नहीं थी, इसलिए अपनी पत्नी को उनके साथ जाने के लिए छोड़ दिया।

गिरफ्तार दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल
मनीमाजरा पुलिस ने मामले में दो आरोपियों सन्नी और अवतार सिंह को वीरवार शाम गिरफ्तार किया था, जिन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
शुक्रवार को मामले में डीसीपी आरके मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोरनी गैंगरेप मामले में जो भी व्यक्ति दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच के लिए एएसपी अंशु सिंगला अध्यक्षता में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है।

एक सवाल के जवाब में डीसीपी ने बताया कि मोरनी के चौकी प्रभारी मांगे राम, सिक्योरिटी एजेंट और रात के समय ड्यूटी पर तैनात महिला थाना की महिला एसआई सरस्वती को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में पंचकूला पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता पीड़ित को न्याय और सुरक्षा प्रदान करने की है। सिविल सर्जन के सहयोग से वहां पर लेडी डॉक्टर की व्यवस्था की गई है ताकि महिला को किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मोरनी में विशेषतौर पर दिन के एक बजे से रात के 11 बजे तक जांच के साथ साथ अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चेक पोस्ट भी लगाए गए हैं।

चौकी और होटल मालिकों को आने वाले लोगों की जानकारी रखने के लिए रजिस्ट्रर रखने के आदेश जारी हैं जबकि मोरनी चौकी को थाने में तब्दील करने की प्रक्रिया भी जारी है।

Spread the love