Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

यात्री ने मारी लात, ट्रेन से टकराकर रेलकर्मी की मौत

मुंबई
पश्चिम रेलवे पर यात्री की हरकत से बुधवार को ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारी की जान चली गई। सुबह 9 बजे के करीब लोअर परेल और महालक्ष्मी स्टेशन के बीच ट्रैक पर काम कर रहे श्रवण सानप (47) ट्रेन की टक्कर लगने से मौत हो गई। सानप के साथी ट्रैकमैन द्वारा बताया गया कि घटनास्थल पर ट्रेन की फुटबोर्ड पर लटके किसी यात्री द्वारा लात मारे जाने के कारण सानप का संतुलन बिगड़ा और वह दूसरी ट्रेन के चपेट में आ गए। रेलवे ने बताया गया कि ट्रैकमैन सानप पूरी सुरक्षा के साथ काम कर रहे थे। इस दौरान सानप के अलावा 7 और रेलकर्मी लोअर परेल-महालक्ष्मी के बीच काम कर रहे थे। एक अधिकारी ने बताया, ‘काम के दौरान सुपरवाइजर ने देखा कि ट्रेन आ रही है, उसने सीटी बजा कर कर्मचारियों को सतर्क कर दिया। सानप और उसका सहयोगी ट्रैक के पश्चिमी छोर पर चले गए, जबकि 6 अन्य दूसरी दिशा में थे।’ घटना के चश्मदीद नामदेव अव्हाड (सानप के सहयोगी) ने कहा, ‘चर्चगेट की ओर जा रही ट्रेन में से किसी ने सानप को लात मारी जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान उनका सिर ट्रेन की आपातकालीन सीढ़ी से जा टकराया।’

घटना के बाद रेलकर्मियों द्वारा महालक्ष्मी स्टेशन ले जाया गया, जहां 108 नंबर की ऐंबुलेंस खड़ी थी लेकिन कोई मेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं था। सानप को बाद में नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कल्याण निवासी सानप के परिवार में उनकी पत्नी और चार बच्चे हैं। अव्हाड के अनुसार, ‘जीआरपी ने मेरा स्टेटमेंट लेने से मना कर दिया, जबकि इस घटना में मोटरमैन का स्टेटमेंट लेने की बात कही।’

पश्चिम रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यदि कोई घटना ट्रेन के सामने होती है, तो मोटरमैन का स्टेटमेंट काम आता है लेकिन इस स्थिति में ट्रेन के तीन कोच गुजर जाने के बाद टक्कर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे और जनता से अपील की जा रही है कि घटना से संबंधित कोई सूचना हो, तो रेलवे से संपर्क करें।

Spread the love