मुंबई
मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और कुछ यात्रियों की तत्परता ने खुदकुशी करने जा रहे एक व्यक्ति को बचा लिया। यह व्यक्ति खुदकुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया था। इस मामले का विडियो अब सामने आया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर आरपीएफ सहित मदद करनेवालों की लोगों ने खूब प्रशंसा की है। कुर्ला रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह मामला सोमवार का है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि स्टेशन पर दोनों तरफ प्लैटफॉर्म पर कुछ लोग खड़े हैं। इस बीच अचानक एक व्यक्ति प्लैटफॉर्म से उतरता है और नीचे रेलवे ट्रैक पर जा लेटता है। बचानेवालों की खूब हो रही तारीफ
व्यक्ति के रेलवे ट्रैक पर लेटते ही कुछ युवा दोनों तरफ से दौड़ते हैं। इस बीच आरपीएफ के कुछ जवान भी वहां पहुंच जाते हैं। इसके बाद व्यक्ति को समझाबुझाकर उसे ट्रैक से हटा देते हैं। इस दौरान दोनों तरफ प्लैटफॉर्म के किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मुकदर्शक बने सबकुछ देखते रहे। पर, कुछ युवकों और आरपीएफ जवानों के सहयोग से व्यक्ति को बचा लिया गया। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर व्यक्ति की मदद करनेवालों की काफी तारीफ हो रही है।