वसई
अवधूत आश्रम के पास डोंगरीपाडा इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब सोमवार रात एक महिला ने अपने शराबी बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व के पेल्हार फाटा, अवधूत आश्रम के पीछे डोंगरीपाडा गांव में संतोष बालाराम कारेला (27) अपने माता-पिता, भाई व एक बेटे के साथ रहता था। चार साल पूर्व उसने एक उत्तर भारतीय लड़की से प्रेम विवाह किया था। शराब पीने के बाद वह परिवार व आसपास के लोगों से गाली गलौज व मारपीट करता था।
इसी के चलते पिछले एक साल से पत्नी छोटे बच्चे को लेकर धानिवबाग अपने मायके में रह रही थी। सोमवार रात 8 बजे संतोष की मां जया खाना बना रही थी। उसी वक्त संतोष उससे शराब के लिए पैसे मांगने लगा। जया ने पैसे नहीं दिए तो वह झगड़ा करने लगा। कुछ देर बाद वह घर से बाहर चला गया। रात साढ़े नौ बजे वह वापस घर आया और मां से झगड़ा करने लगा।
मां-बेटे में हाथापाई शुरू हो गई। संतोष ने घर के बाहर रखी कुल्हाड़ी हाथ में ले ली और जया को डराने लगा। इस दौरान जया ने उसके हाथ से कुल्हाड़ी छीन ली। संतोष जमीन पर गिर गया। गुस्से में मां ने उसकी गर्दन पर 6 वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक संतोष के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।