पालघर: पालघर जिले के जवाहर तालुका में 29 वर्षीय विवाहित महिला का कथित तौर पर बलात्कार करने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 35 साल के एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत पर अजमल पवार नामक आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 और 376 के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि पवार आश्रमशाला (आदिवासी छात्रों का आवासीय विद्यालय) में रसोइया का काम करता है. उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है.
आश्रमशाला के रसोइये पर बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
