मुंबई. शहर के परेल इलाके में बने एक पेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार, यह लेवल 2 की आग थी। सुबह का वक्त होने के कारण श्रीराम मिल के पास गणपतराव कदम मार्ग पर कई किलोमीटर का जाम लग गया था। इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग को देखते हुए आसपास की दुकानों को भी बंद करवा दिया गया।बीएमसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पेंट के गोदाम में आग लगने के कारण यह आग इतनी बड़ी हुई। इसमें गोदाम में रखा आधे से ज्यादा पेंट जल गया है। जिसमें कई लाख का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चला है। दो घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। इस महीने की शुरुआत में चेम्बूर इलाके में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के एक संयंत्र में आग लग गई थी। बॉयलर में विस्फोट के बाद लगी आग में कम से कम 45 कर्मचारी घायल हो गए थे।