Friday, July 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महिला ट्रैफिक अधिकारी से बदतमीजी

ठाणे : शहर में ‘नो एंट्री’ में घुसे कार चालक ने महिला ट्रैफिक अधिकारी को धमकाया और पहिए में लगे जैमर को तोड़कर ले भागा। महिला पुलिस अधिकारी हेमलता शेरेकर की शिकायत पर कोपरी पुलिस ने स्विफ्ट कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शेरेकर ठाणे-पूर्व के कोपरी स्थित पटाखा मार्केट के पास ड्यूटी पर थीं। एक व्यक्ति ने कार ‘नो एंट्री’ में डाल दी। शेरेकर के लाइसेंस मांगने पर चालक भड़क गया, तब तक कॉन्स्टेबल ने कार में जैमर लगाया। इसके बाद वह जैमर तोड़कर कार ले भागा।

Spread the love