Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बोर्ड पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, सरकार ने रद्द की स्कूल की मान्यता

मुंबई
महाराष्ट्र में पिछले दिनों राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का दसवीं का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस घटना के दोषियों पर कार्रवाई जारी है। एक ओर जहां पेपर लीक की घटना के संबंध में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बोर्ड ने मुंब्रा के किडीज पैराडाइज इंग्लिश स्कूल को दोषी मानते हुए इसकी मान्यता रद्द कर दी है। सोमवार को स्टेट बोर्ड के मुंबई विभाग ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की घोषणा की है। साथ ही, स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को नजदीकी स्कूल में दाखिला देने का भी निर्देश दिया है। बता दें कि बोर्ड की दसवीं की परीक्षा मार्च और अप्रैल में आयोजित की गई थी। परीक्षा शुरू होने से पहले कुछ पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।
जांच में सामने आई थी स्कूल की संलिप्तता
इसके बाद पुलिस की जांच में मुंब्रा के किडीज पैराडाइज इंग्लिश स्कूल से पेपर लीक होने की बात सामने आई। इसके मामले में बोर्ड की तरफ से भी एक जांच समिति गठित की गई थी। बोर्ड ने समिति के सिफारिश पर अमल करते हुए इसी शैक्षणिक वर्ष (2018-19) से स्कूल की मान्यता रद्द कर दी। बोर्ड के मुंबई विभाग के सचिव डॉ. सुभाष बोरसे ने कहा कि स्कूल की मान्यता रद्द होने की सूचना दे दी गई है।

Spread the love