Wednesday, October 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

शिक्षकों की महाराष्ट्र सरकार से मांग, ‘तबादला दो या फिर तलाक’

मुंबई
महाराष्ट्र के जिला परिषद् स्कूलों में ऐसे हजारों पति-पत्नी अध्यापक हैं, जो कई वर्षों से एक-दूसरे से जुदा होकर कोसों दूर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इस व्यवस्था से तंग आकर अब इन अध्यापकों ने सरकार को धमकी दी है कि उनका तबादला एक ही जगह किया जाए, वरना वे इस दिवाली में तलाक के लिए सरकार को आवेदन सौप देंगे। इन अध्यापकों की संस्था ‘महाराष्ट्र राज्य अंतर जिला पति-पत्नी एकत्रीकरण संघर्ष समिति’ के बैनर तले ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे से मुलाकात कर इस संबंध में एक ज्ञापन दिया है। इस समिति का गठन सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ती देसाई ने किया है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शिक्षक पति-पत्नी का जिले अंतर्गत तबादला 30 किलोमीटर के भीतर करने का निर्देश है। इसके बावजूद कई शिक्षक दंपती को एक-दूसरे से 200 से 1000 किलोमीटर की दूरी पर नियुक्त कर दिया गया।

राज्य में ऐसे भी शिक्षक दंपती हैं, जो पिछले 15 वर्षों से अलग-अलग जगह पर ड्यूटी कर रहे हैं। इतने वर्षों के बाद भी ये लोग एक जगह तबादला न होने से इस कदर नाराज हैं कि अब सरकार से तलाक दिलवाने की मांग कर रहे हैं।

Spread the love