Saturday, July 5metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हाइवे पर टेंपो से टकराई बाइक, दो की मौत

विरार : मुंबई अहमदाबाद हाइवे के सकवार गांव के पास टेंपो से टकराकर वाडा के नांदनी, कोसिमशेत निवासी गणेश सुभाष बरफ (19) और उनके रिश्तेदार संतोष लक्ष्मण अंधेर (45) की मौत हो गई। विरार पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसे के बाद टेंपो चालक फरार हो गया, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Spread the love