ठाणे : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ ठाणे राकांपा की तरफ से निषेध आंदोलन किया गया। इस दौरान शहर के तीन पेट्रोल पंप परिसर में कार को रस्सी से तथा मोटरसाइकल को हाथगाड़ी पर रखकर खींचा गया। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की तथा पेट्रोल पंप पर रहे नागरिकों को काला कमल देकर विरोध जताया गया। राकांपा विधायक जितेंद्र आह्वाड के मार्गदर्शन में शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे के नेतृत्व में आंदोलन किया गया।
ईंधन कीमतों के खिलाफ राकांपा ने गाड़ी खींची
