Thursday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महिलाओं के गहने लेकर कहता पेड़ छूकर आओ और चंपत हो जाता ठग बाबा

मुंबई
मुंबई की अग्रिपाडा पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो बाबा बनकर बुजुर्ग औरतों को ठगता था। उसके साथ इस गोरखधंधे में एक महिला भी शामिल है। अग्रिपाडा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक नागेश पुराणीक ने शक के आधार पर इन दोनों ठगों को भायखला स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जब पूछताछ की, तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि वे दोनों मंदिरों में जाने वाली बुजुर्ग महिलाओं को सर्वाधिक शिकार बनाते थे।
इस तरह देते थे वे दोनों वारदात को अंजाम
ठगी को अंजाम देने के लिए सबसे पहले आरोपी मछिंद्र सोनावणे शिकार (बुजुर्ग महिलाओं) के पास जाता और खुद को सिद्ध बाबा बताकर उनकी तकलीफ दूर करने की बात कहकर उन्हें बातों में उलझाता। इस दौरान सोनावणे की सहयोगी आरोपी रेहाना सय्यद भी वहां आती और बाबा के पैर पकड़ लेती।

फिर रेहाना जोर-जोर से कहती कि यह बाबा बहुत पहुंचे हुए हैं, इनकी दुआ से सब काम बन जाता है। ऐसा बोल कर वह उस ठग बाबा का लोगों से उसका परिचय करवाती। कुछ देर तक नौटंकी चलने के बाद ठग रेहाना को अपने गहने उतारकर देने और सामने किसी भी पेड़ को छूकर वहां आने को कहता था। ठग बाबा के निर्देश के अनुसार, रेहाना जब पेड़ को छूकर आती तो बाबा उसे गहने वापस कर देता था। इस तरह से वह अपने आस-पास के लोगों को भरोसे में ले लेता था।

विश्वास जमने के बाद मौका देखकर ठग बाबा बुजुर्ग महिलाओं को भी गहने उतार कर देने और आस-पास स्थित किसी पेड़ को छूकर आने के लिए कहता। दोनों के जाल में फंसकर जैसे ही कोई महिला गहने उतारकर बाबा के कहे अनुसार किसी पेड़ को छूकर वहां वापस आती, तब तक बाबा और रेहाना गायब हो जाते।

पुलिस का कहना है
पुलिस के अनुसार, इन लोगों के खिलाफ अग्रिपाडा पुलिस थाने में चार, जबकि विभिन्न थानों में ठगी के पंद्रह से भी अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों अपराधियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Spread the love