Monday, April 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

फेसबुक पर दोस्ती, फिर बलात्कार

पालघर: केलवा पुलिस स्टेशन में 22 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि 2017 में पालघर के सरावली गांव निवासी एक युवक ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की और बाद में उसे शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। उसने कहा कि उसकी अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल भी किया। पुलिस के अनुसार, तुलींज रोड युवती की अजीत परशुराम आबेलकर से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों मिलने लगे। आबेलकर ने उससे शादी का वादा किया और फरवरी 2018 को उसे केलवा बीच स्थित परिश्रम रिसॉर्ट में ले गया, उसके साथ बलात्कार किया। वह फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर बार-बार रेप करता रहा।

Spread the love