Saturday, April 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ड्रग सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

मुंबई : नशे के कारोबारियों की सूचना मिलने के बाद अंबोली पुलिस के सीनियर पीआई भरत गायकवाड ने पुलिस अधिकारी दया नायक को अंधेरी के लोखंडवाला में कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद जाल बिछाकर सहकार नगर में ड्रग सप्लाई करने आए नाइजरियाई नागरिक ओल्युयंका ओपयेमी ख्री (29) को पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से करीब 33 लाख की 472 ग्राम कोकीन जब्त की गई।

Spread the love