Thursday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

लोकल ट्रेन का पत्थरबाज पकड़ा गया

ठाणे : दिवा स्टेशन पर लोकल ट्रेन में महिला यात्री को पत्थर मार कर जख्मी करने वाले सुरेश पवार को ठाणे रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार कसारा-सीएसटी तेज लोकल के विकलांग डिब्बे में सुरेश पवार सोया था। दिवा स्टेशन पर डिब्बे में चढ़े यात्री ने पवार को जगाकर उतारा, तो वह नाराज हो गया। पवार ने एक पत्थर यात्री को मारा, बच जाने पर उसने दूसरा पत्थर चलाया, जो ट्रेन के आगे बढ़ जाने से महिला यात्री शकुंतला को लगा और वह घायल हो गई।

Spread the love