वसई: पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के खानिवडे टोल नाका के पास 60 लाख रुपये गुटखे से भरा ट्रक जब्त किया है। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हर रोज वापी से करोड़ों रुपये के गुटखे की तस्करी की जा रही है। यह सारा माल मुंबई, ठाणे, पालघर व अन्य जिलों में भेजा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात दो बजे पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी को गुप्त सूचना मिली कि वापी से गुटखे से भरा ट्रक (एम एच 04 सी पी 5810) मुंबई की तरफ जा रहा है। वनकोटी की टीम के पुलिस उप निरीक्षक हितेंद्र विचारे, पुलिस हवलदार, जनार्दन मते, सागर बरोवकर, सागर गलांडे , वनिता वालुंज, माया भोर आदि ने खानिवडे टोल नाका के पास ट्रक को रोका और उसमें रखा 60 लाख रुपये का गुटखा जब्त कर लिया। पुलिस ने मामले में ट्रक चालक आलोक कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वनकोटी ने बताया कि ट्रक व गुटखे की कुल कीमत 75 लाख के आसपास है। जितेंद्र वनकोटी ने बताया कि जब्त किया गया गुटखा वापी से मुंबई आ रहा था। बरामद गुटखे को ठाणे एफडीए टीम को सौंप दिया है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व वालीव पुलिस ने मुंबई अहमदाबाद हाइवे के नायगांव स्थित ससुनवघर गांव के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक गोदाम में छापेमारी कर वहां से एक करोड़ का गुटखा जब्त किया है, साथ ही गोदाम के बाहर गुटखे से भरा एक टेम्पो भी जब्त किया, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर टेम्पो चालक फरार हो गया था।