मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के बुधाना नगर में अज्ञात व्यक्तियों ने 20 साल के युवक की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी। थाना प्रभारी (एसएचओ) प्रभाकर केंटुरा ने रविवार को बताया कि युवक शुक्रवार को लापता हो गया था और शनिवार को उसका शव एक खेत में मिला। एसएचओ ने बताया कि मृतक की पहचान कपिल के तौर पर हुई है। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि युवक के पिता राम किशन की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
युवक की पीट-पीट कर हत्या
