Thursday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हर बच्चे को मिल सके मां का दूध

मुंबई: शहर में ह्यूमन मिल्क (मां का दूध) को बढ़ावा देने के लिए बीजेपी विधायक भारती लावेकर ने सरकार से ऐसी महिलाओं को आर्थिक मदद देने की मांग की है, जो जरूरतमंद बच्चों के लिए मिल्क बैंक को दूध देती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा मांग को गंभीरता से लेते हुए इस पर ड्राफ्ट बनाने पर विचार किया जा रहा है।
बच्चे के जन्म के बाद कई बार मां को दूध नहीं बनता, वहीं कुछ मामलों में डिलिवरी के दौरान मां की मौत भी हो जाती है। इसके चलते कई बच्चों को मां का दूध नहीं मिल पाता, जो बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी होता है। ऐसे बच्चों को मां का दूध देने के लिए शहर में ‘ह्यूमन मिल्क’ बैंक काम कर रही हैं। हालांकि दूध की मांग और आपूर्ति के बीच बड़ा अंतर है। इस अंतर को कम करने और स्वेच्छा से दूध दान करने वाली माओं को प्रोत्साहित करने के लिए भारती लावेकर ने सरकार से इन्हें 500 रुपये आर्थिक मदद देने की मांग की है। लावेकर के इस प्रस्ताव की जहां कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इससे इस क्षेत्र में अनैतिकता फैलने का अंदेशा भी जाता रहे हैं। नाम न लिखने की शर्त पर बीएमसी अस्पताल में कार्यरत एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि इससे कमर्शिलाइजेशन बढ़ सकता है, जिससे लोग पैसे कमाने के लिए गलत तरीके से बैंक को दूध देने का रास्ता अपना सकते हैं। बता दें कि महानगर में 12 से अधिक ह्यूमन मिल्क बैंक हैं। इसमें से सायन अस्पताल के अंतर्गत संचालित मिल्क बैंक साल में करीब 1 हजार लीटर ह्यूमन मिल्क इकट्ठा कर जरूरतमंद बच्चों को देती है।

Spread the love