Sunday, July 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

टैंकर से कुचलकर गणेश भक्त की मौत

वाहनों की तोड़फोड़ कर रहे हिंसक जमाव को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

वसई : वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के धानिवबाग इलाके में गुरुवार दोपहर गणेश चतुर्थी के दिन टैंकर से कुचलकर एक गणेश भक्त की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। नाराज लोगों ने जमकर बवाल कर दिया और सड़क पर हंगामा करने लगे। साथ ही टैंकर सहित कई वाहनों की तोड़फोड़ कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वालीव पुलिस ने गुस्साई भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन भीड़ शांत होने के बजाय और उग्र हो गई। पुलिस बल पर पथराव करने लगी। हालात को देखते हुए पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस टैंकर चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

Spread the love