Thursday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

भाईंदर-नायगांव सी-लिंक अगले साल से बनेगा

मुंबई: नायगांव-भाईंदर को जोड़ने वाले नए क्रीक ब्रिज का निर्माण कार्य मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) जनवरी, 2019 से शुरू करेगा। यह 2022 में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे विरार, वसई, नायगांव और भाईंदर के 8 लाख से अधिक यात्रियों को फायदा होगा। बता दें कि एमएमआरडीए ने भाईंदर-नायगांव को जोड़ने के लिए एमएमआर पर एक सी-लिंक बनाने का निर्णय लिया था। इसके निर्माण के लिए ठेका देने की निविदा प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। केबलों पर टिका यह ब्रिज 5 किलोमीटर लंबा होगा। दोनों दिशा में 3-3 लेन होंगी।
वर्ष 2013 में परियोजना की प्लानिंग की गई थी। तब परियोजना की अनुमानित लागत 300 करोड़ रुपये थी, लेकिन देरी के कारण यह बढ़कर 1000 करोड़ रुपये हो गई है। एमएमआरडीए ने परियोजना में देरी की वजह पर्यावरण संबंधी मंजूरियां न मिल पाना बताई है। स्थानीय निवासियों के विरोध के कारण भी परियोजना अधर में लटक गई थी।

Spread the love