Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हनीट्रैप में फंसा BSF जवान,UP से गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी के आतंकवाद निरोधक बल (एटीएस) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट के साथ गोपनीय सूचनाएं साझा करने के आरोप में बीएसएफ के एक कॉन्स्टेबल अच्युतानंद मिश्र को नोएडा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने जासूसी की बात कबूल की है। उसके खिलाफ ऑफिशल सीक्रेट्स एेक्ट की विभिन्न धाराओं और आईटी ऐक्ट की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को बुधवार को लखनऊ स्थित कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन के लिए यूपी एटीएस की कस्टडी रिमांड में भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आईएसआई की एक महिला एजेंट कॉन्स्टेबल अच्युतानंद को हनीट्रैप में फंसाकर उससे गोपनीय सूचनाएं हासिल कर अपनी एजेंसी को भेज रही थी। गिरफ्तार कॉन्स्टेबल दिल्ली के आरके पुरम स्थित बीएसएफ अस्पताल में तैनात था। उसके मोबाइल से पाकिस्तान को भेजी गई सूचनाओं के संबंध में कई अहम सबूत मिले हैं।

Spread the love