Saturday, January 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

राज्य के 17 जिलों में सूखे के आसार

मुंबई : मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र के 17 जिलों में सूखे के आसार हैं। मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित नौ बांधों में से दो सूख चुके हैं और अन्य बांधों में औसतन 28.81 प्रतिशत जल का भंडारण है। मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए जीवन रेखा के रूप में प्रसिद्ध जयकवाड़ी बांध में मंगलवार को जल भंडारण 45.88 फीसदी के आसपास था, जबकि इसी दिन पिछले साल यह 87.63 प्रतिशत था। पश्चिमी विदर्भ के अमरावती संभाग में औसत जल भंडारण 57.37 फीसदी है, जबकि पूर्वी विदर्भ के नागपुर संभाग में यह आंकड़ा 50 फीसदी से अधिक है।
जल संसाधन विभाग की ओर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों में इस मॉनूसन के दौरान औसत बारिश हुई है और क्षेत्र में जल भंडार 30 फीसदी से भी कम है।

Spread the love