Thursday, January 1metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

वसई : वसई-पश्चिम के पांचूबंदर गांव में आपसी रंजिश के चलते जवाहिर साहनी बर्मा (34) नामक युवक पर दो आरोपियों जनार्दन साहनी व संजीव साहनी ने पत्थरों और बीयर की बोतल से हमला कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, गंभीर जख्मी होने से उसे मुंबई रेफर किया गया, जहां ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। वसई पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Spread the love