कोल्हापुर. महाराष्ट्र के कोल्हापुर के गडहिंग्लज में गुरुवार की शाम कुछ लुटेरों ने प्लास्टिक की पिस्तौल के दम पर एक ज्वैलरी शॉप लूटने का प्रयास किया। दुकान के मालिक को उनकी पिस्तौल पर कुछ शक हुआ और वह लुटेरों से भिड़ गया। उसने लुटेरों का चाकू और नकली पिस्तौल छीन कर उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया और एक बड़ी वारदात टल गई। लूट के प्रयास की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक बाला साहब कोडोली ने बताया कि गुरुवार को वे अपनी पत्नी और भांजी के साथ दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान चार नकाबपोश युवक हांथों में पिस्तौल और चाकू लेकर शॉप में घुसे और उन्हें धमकाने लगे। उन्होंने हथियार के दम पर पूरे परिवार को बंधक बनाने का प्रयास किया। इसी बीच बाला साहब को उनकी पिस्तौल को देखकर शक हुआ और वे अपनी जान की परवाह किए बिना उनसे भिड़ गए और एक की पिस्तौल छीन ली। बाला ने बताया कि वह पिस्तौल प्लास्टिक की थी लेकिन देखने में एकदम असली लग रही थी। एक लुटेरों को पकड़ बालासाहब से शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लुटेरे उन्हें धक्का देकर जाते-जाते करीब सात हजार के चांदी के कुछ गहने अपने साथ ले गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, लूट में शामिल लड़कों की शिनाख्त हो गयी है। जल्द ही ये गिरफ्त में होंगे। वारदात से कुछ दिन पहले इन्होने शॉप में रेकी भी की थी।