Saturday, February 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

दिन में 8 घंटे के बजाय 12 घंटे खुले रहेंगे मुंबई के उद्यान

मुंबई: मुंबईकरों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया है। अब मुंबई में सभी गार्डंस 8 घंटे के बजाय 12 घंटे खुले रहेंगे। बीएमसी कमिश्नर अजय मेहता की मंजूरी के साथ ही सोमवार से यह फैसला लागू हो जाएगा। विधायक सरदार तारा सिंह सहित कई नागरिक संगठन काफी समय से यह मांग कर रहे थे। मुंबई में करीब 750 गार्डंस में समय के नए बोर्ड लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले यह प्रस्ताव कमिश्नर के पास भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिली है।
आदित्य का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में: युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे नाइट लाइफ की पहल को आगे बढ़ाने के लिए गार्डंस को 11 बजे तक खुले रखने की मांग कर रहे थे। दरअसल, कॉर्पोरेट ऑफिसों से लेट छूटने वाले बहुत से कर्मचारियों की भी यह मांग थी। सुरक्षा कारणों से यह प्रस्ता‌व मान्य नहीं किया गया है। अधिक समय तक खुले रखे जाने का फैसला स्वागतयोग्य है। यह देर से लिया गया, लेकिन सही फैसला है। इससे नागरिकों को काफी सहूलियत होगी। अब बीएमसी के सामने कम समय में गार्डंस की बेहतरीन देखभाल करने की चुनौती है।

Spread the love