वडोदरा : राजपिपला के समलैंगिक राजकुमार मानवेंद्र सिंह गोहिल ने दावा किया है कि देश के कई बड़े धर्मगुरु उनके साथ सेक्स करना चाहते थे। मानवेंद्र सिंह राजपरिवार से जुड़े देश के ऐसे पहले शख्स हैं, जिन्होंने अपनी यौन पहचान सबके सामने जाहिर की है।
उन्होंने गुरुवार को आणंद जिले के वल्लभ विद्यानगर में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच इस बात पर चर्चा की। वह यूनिवर्सिटी के समाज कार्य विभाग में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे यह बताने में कोई शर्म नहीं है कि कई धर्मगुरु मेरे पास आए और सेक्स करने की मांग रखी।’ उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि एचआईवी स्क्रीनिंग को प्रमोट करने के लिए मैंने आश्रमों को केंद्र में रखा। मैंने कार्यकर्ताओं को आश्रमों में जाकर एचआईवी टेस्ट करने को कहा क्योंकि वहां एचआईवी पीड़ित लोग मिल सकते हैं।’
यौन संबंध बनाना चाहते थे धार्मिक गुरु
