मुंबई : राम मंदिर स्टेशन से मूवी स्टार सिनेमा तक का रोड मॉनसून के बाद बनेगा। एमएमआरडीए ने स्थानीय जनप्रतिनिधि संदीप पटेल को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। मूवी स्टार सिनेमा से राम मंदिर का रास्ता जर्जर अवस्था में होने के चलते हजारों यात्रियों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। पटेल लंबे समय से एमएमआरडीए से इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि राम मंदिर स्टेशन बनने की वजह से इस रास्ते पर आवाजाही काफी बढ़ गई है। यह पूरा इलाका एमएमआरडीए के अधीन आता है।
जल्द बनेगी जर्जर राम मंदिर रोड :एमएमआरडीए
![](https://metrodinank.com/wp-content/uploads/2018/09/MMRDA-1.jpeg)