मुंबई: पश्चिम-मध्य रेल के भोपाल मंडल पर हबीबगंज और इटारसी के बीच तीसरी लाइन के कार्य के लिए स्टेशन यार्ड सुधार के अन्तर्गत नान-इंटरलॉककिंग कार्य के कारण मध्य रेल से रवाना होने वाली कुछ ट्रेनों का रूट प्रभावित होगा।
डायवर्ट की गई डाउन ट्रेनें
दिनांक 25.9.2018 से 1.10 2018 तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन क्रमांक 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामयानी एक्सप्रेस को डायवर्ट करके वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलाया जाएगा। दिनांक 26.9.2018 से 2.10 2018 तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन क्रमांक 12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को डायवर्ट करके वाया ओहन-जबलपुर-इटारसी-कानपुर सेंट्रल होकर चलाया जाएगा।
डायवर्ट की गई अप ट्रेनें
दिनांक 25.9.2018 से 1.10 2018 तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन क्रमांक 11072 वाराणसी- लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामयानी एक्सप्रेस को डायवर्ट करके वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर चलाया जाएगा।
पटरियों पर चल रहा है काम, कामायनी का बदलेगा रूट
