Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

यस बैंक पर रिजर्व बैंक की कार्रवाई

मुंबई : शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स ने एक वक्त अचानक 1500 से ज्यादा अंकों का गोता लगा दिया। एक और ब्लैक फ्राइडे की आशंका ने निवेशकों की धड़कनें थाम दीं। राहत की बात यह रही कि बाजार जितनी तेजी से गिरा, उतनी ही तेजी से संभला भी। सेंसेक्स 279.62 अंक (0.75 प्रतिशत) और निफ्टी 91.25 अंक (0.81 प्रतिशत) टूटे। सेंसेक्स 37 हजार अंकों से नीचे बंद हुआ। गिरावट का मुख्य कारण यस बैंक के सीईओ राणा कपूर के खिलाफ रिजर्व बैंक की सख्ती मानी जा रही है। आरबीआई ने राणा को 31 जनवरी, 2019 तक पद पर बने रहने की इजाजत दी है, लेकिन यस बैंक को 4 महीने के भीतर उनका उत्तराधिकारी चुनने का आदेश दिया है। यस बैंक को झटका
यस बैंक के सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल समय से पहले खत्म करने के आरबीआई के फैसले का बैंक के शेयरों पर काफी असर पड़ा है। लिस्टिंग के बाद से यस बैंक के शेयरों में यह सबसे बड़ी गिरावट है। इससे बैंक की मार्केट वैल्यू में एक झटके में करीब 21,700 करोड़ रुपये की कमी आई।

Spread the love