Friday, October 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

2.27 लाख लोगों ने किया आवेदन 2 अक्टूबर को निकाली जाएगी सिडको की लॉटरी

नवी मुंबई: सिडको की महागृहनिर्माण योजना को आम जनता से भरपूर समर्थन मिला है। इस योजना के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर शाम 6 बजे तक थी। इस बार सिडको प्रशासन ने पहली बार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।

बता दें कि अंतिम तारीख तक सिडको के 2 लाख 27 हजार 145 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1 लाख 91 हजार 842 आवेदन जमानत राशि के साथ जमा किए गए हैं। अब सिडको प्रशासन आवेदनों की वैधता जांचेगा। जांच पूरी होने के बाद पात्र आवेदकों के नाम की सूची 25 सितंबर को जारी की जाएगी। सिडको के 14,838 घर आर्थिक रूप से गरीब और निम्न आय वर्ग की श्रेणी में आने वाले लोगों के लिए बनाए जा रहे हैं। गृहनिर्माण योजना के लिए घरों की लॉटरी 2 अक्टूबर 2018 को निकाली जाएगी। सिडको अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर ने कहा है कि सबसे बेहतरीन मूलभूत ढांचा सिर्फ सिडको ही बना सकता है, इसलिए सिडको के प्रति लोगों का भरोसा बनाए रखना जरूरी है।

Spread the love