Saturday, April 5metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

छात्रा ने लगाया शिक्षिका पर यौन शोषण का आरोप

मुंबई: कांदिवली पुलिस ने नाबालिग छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में एक स्कूल शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता की मां के अनुसार, उसकी बेटी ने निजी अंगों में दर्द होने की बातें कहीं। पहले तो वे लोग समझ नहीं पाए और जब बच्ची ने उन्हें बताया तो सबके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित बच्ची के अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ सोमवार को नारेबाजी की और हंगामा किया। घटना की खबर जब वरिष्ठ अधिकारियों को लगी, तो उन्होंने पीड़िता और उसकी मां का बयान दर्ज कर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कांदिवली पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जोन-11 के डीसीपी एस. निशानदार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। छात्रा एक नामचीन स्कूल में पढ़ती है।

Spread the love