Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

डिलिवरी वॉर्ड में कॉकरोच, सायन अस्पताल में जच्चा-बच्चा की जान से खिलवाड़

मुंबई: बीएमसी के सायन अस्पताल के डिलिवरी वॉर्ड में कॉकरोचों के घूमने का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। यह जच्चा-बच्चा की सेहत ही नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है। कॉकरोचों के आतंक से डिलिवरी के बाद महिलाओं को अपने नवजातों की सुरक्षा के लिए पूरी रात जागना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि अस्पताल से इस बाबत कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है।
सायन अस्पताल के वॉर्ड नंबर 15 और 10 में बेड्स से लेकर फर्श तक कॉकरोचों का आतंक फैला है। वॉर्ड नंबर 10 में डिलिवरी से पहले गर्भवती महिलाओं को रखा जाता है। वॉर्ड नंबर 15 में डिलिवरी के बाद जच्चा-बच्चा को रखा जाता है। कई प्रसूताओं ने बताया कि अस्पताल की ठीक से सफाई न होने के कारण जगह-जगह पर कॉकरोच आैर चीटियां तो दिखती ही हैं, बिल्लियां भी घूमती नजर आती हैं। बता दें कि इन वॉर्डों में साफ-सफाई की बेहद जरूरत होती है, क्योंकि नवजात शिशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कमजोर होती है। ऐसे में जरा सा भी संक्रमण उनके लिए खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा कई महिलाओं को डिलिवरी के बाद नवजात के साथ फर्श पर ही सोना पड़ता है। ऐसे में, वॉर्ड में चारों तरफ घूमते कॉकरोच किसी भी समय नवजात शिशु और मां के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

Spread the love