Friday, October 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

झोपड़ी वालों की हुई चांदी

मुंबई: झोपड़ी में रहने वालों के वाकई में अच्छे दिन आ रहे हैं। शुक्रवार को मंजूर डिवेलपमेंट कंट्रोल रेग्युलेशन (डीसीआर) में एसआरए के घरों का एरिया बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब स्लम वालों को 269 वर्ग फीट से बढ़ाकर 300 वर्ग फीट के घर दिए जाएंगे। 24 अक्टूबर से डीसीआर के नए बदलाव को लागू कर दिया जाएगा। स्लम परियोजना का एरिया बढ़ने के बाद स्लम के दाम बढ़ना तय है। हालांकि आधार कार्ड की अनिवार्यता के चलते ऐसे घर खरीदने वाले निवेशकों को रोकने की योजना है। एसआरए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बदलाव 24 अक्टूबर के बाद आने वाले प्रॉजेक्ट्स पर लागू होंगे। मौजूदा प्रॉजेक्ट्स पर फैसले को लेकर भ्रम है, लेकिन ज्यादातर मामलों में बिल्डर अपने गणित के अनुसार ही फैसला करंगे।

Spread the love