Friday, October 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

गांधी को लेकर छिड़ी जंग ताकत दिखाएगी शिवसेना महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल

मुंबई: आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले शिवसेना ने शिवाजी पार्क पर होने वाली अपनी परंपरागत दशहरा रैली में जोरदार शक्ति प्रदर्शन का मंसूबा बनाया है। बुधवार को शिवसेना के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में शिवसेना भवन में एक बैठक हुई। इस बैठक में दशहरा रैली में पांच लाख लोगों का जनसमुदाय जुटाने का लक्ष्य पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिया गया। बैठक में शिवसेना सांसद संजय राऊत, वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई, मिलिंद नार्वेकर और रघुनाथ कुचिक समेत ठाणे, पुणे, कल्याण, नािसक पालघर, रायगड, मावल, उरण, भिवंडी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। भाजपा को महाराष्ट्र में शिवसेना की ताकत का अहसास कराने की जिम्मेदारी हर शिवसैनिक की है• दशहरा रैली ही इसके लिए सबसे अच्छा मौका है• महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री हो

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपना राजनीतिक-वैचारिक आदर्श साबित करने को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जंग तेज हो गई हैं। कांग्रेस महात्मा गांधी के सद्‌भावना के सिद्धांत और भाजपा उनके स्वच्छता के सिद्धांत को लेकर आंदोलन की शक्ल में अपने चुनावी अजेंडे को अमली जामा पहनाने में जुट गईं हैं।

कांग्रेस आगामी 2 अक्टूबर से महात्मा गांधी के जीवन का महत्वपूर्ण हिसा रहे महाराष्ट्र के वर्धा से देश में व्याप्त ‘घृणा, भय और हिंसा के माहौल’ के खिलाफ अभियान शुरू करेगी। वर्धा में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी, शांति मार्च निकाला जाएगा और जनसभा भी होगी। कांग्रेस का आरोप है कि आज महात्मा गांधी का नाम वे लोग लेने लगे हैं, जिनका अहिंसा में विश्वास नहीं है। वे महात्मा गांधी के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। वहीं भाजपा ने ऐलान किया है कि वह महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ‘स्वच्छता से संवाद’ कार्यक्रम शुरू करेगी ताकि राहुल गांधी के वर्धा अभियान का जवाब दिया सके।

Spread the love