मॉनसून के सीजन में डेंगू मलेरिया का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। यही वो मौसम होता है जब व्यक्ति को सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है।ऐसे मौसम में अगर आप कुछ सावधानियां बरत लेंगे तो आप इस बीमारी से दूर रहने में कामयाब रहेंगे।
तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों में दर्द, और उल्टी के साथ सूजन, मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द डेंगू के कुछ लक्षण होते हैं। जो 4 से 10 दिनों में सामने आते हैं। डेंगू एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। खास बात ये है कि ये मच्छर ज्यादातर दिन में ही काटता है।
तुलसी
घर की खिड़कियों पर तुलसी का पौधा रखना अच्छा होगा। तुलसी के पौधे से मच्छर घर में अंदर नहीं घुसेंगे।
कपूर
घर की सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद करके तकरीबन 20 मिनट के लिए कपूर जलाकर छोड़ दें। इससे घर के मच्छर भाग जाएंगे।
मच्छरदानी
सोने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। खासकर बच्चों के लिए सावधान रहें क्योंकि बच्चे अक्सर दिन में सो जाते हैं।
बाहर ठहलने से बचें
इस मौसम में सुबह और शाम घर से बाहर ठहलने से बचें। इस समय सबसे ज्यादा मच्छर बाहर होते हैं। पानी वाले इलाकों में जाने और वहां ठहलने से बचें।