Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

इंडोनेशिया में भूकंप और सूनामी के बाद 48 लोगों की मौत

जकार्ता, इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप और इसके आसपास के इलाके में भूकंप और सूनामी ने भारी तबाही मचाई है। एक डिजास्टर एजेंसी के मुताबिक इस त्रासदी में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं। इससे पहले एक अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि उनके अस्पताल में 30 लोगों के शव रखे हुए हैं, जो इस त्रासदी में मारे गए लोगों के हैं। कोमांग आदि सुजेंद्र नाम के अधिकारी ने मेट्रो टीवी को बताया था, ‘हमारे अस्पताल में 30 लोगों के शव हैं।’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘हमें कई लोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञों की जरूरत है।’ बता दें कि शु्क्रवार को आए भूकंप का केंद्र पालू शहर से 78 किलोमीटर की दूरी पर था। यह मध्य सुलावेसी प्रांत की राजधानी है। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसका असर यहां से करीब 900 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित द्वीप के सबसे बड़े शहर माकासर तक महसूस किया पालू के दक्षिण में करीब 175 किलोमीटर की दूरी पर तोराजा की निवासी लीसा सोबा पाल्लोन ने कहा कि शुक्रवार को भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया, ‘अंतिम झटका बहुत तेज था।’ इंडोनेशिया की भौगोलिक स्थिति के कारण भूकंप का खतरा हरदम बना रहता रहता है। दिसंबर 2004 में पश्चिमी इंडोनेशिया के सुमात्रा में 9.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके कारण आई सूनामी के कारण हिंद महासागर क्षेत्र के कई देशों में 2,20,000 लोग मारे गए थे।

Spread the love