मुंबई: इंटरनैशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर रात 12 बजे के करीब शारजाह का जहाज पकड़ने से पहले सीआईएसएफ के जवानों ने एक भारतीय नागरिक को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत की विदेशी करंसी ले जाते हुए पकड़ लिया। सामान की एक्स-रे चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार ने एक यात्री के बैग में बड़ी तादाद में नोट देखे। संदेह होने के बाद यात्री के बैग की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान 1,48,54,835 भारतीय रुपये के कीमत के विदेशी नोट बरामद हुए। इनमें से 1,94,800 अमेरिकी डॉलर, 2290 ओमान रियाल, 750 कुवैत दिनार, 310 बहरीन दिनार और 3100 कतर रियाल ने नोट थे। यह सारी रकम मोहम्मद बेंदिचल नाम के भारतीय मूल के यात्री के बैग से निकली। बेंदिचल ने बताया कि यह बैग उसे चेक-इन के समय अब्दुल रहिमान बेंदिचल नाम के यात्री ने थमा दिया था।