Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कार्गो चुराने वाला आरोपी जेल में

मुंबई: कस्टम की एसआईआईबी द्वारा गिरफ्तार किए गए उस चोर को कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसने कस्टम कार्गो से कंटेनर चुराकर कॉस्मेटिक को क्रॉफर्ड मार्केट में बेच दिया था।
कस्टम को इस मामले में ऐसे ही अन्य चोरों, दोषी आयातकों और कुछ सीएचए या कस्टम क्लियरिंग एजेंट की भी तलाश है। आरोपी मोहम्मद करीम कंटेनर में से सामान निकालकर मुंबई ले गया। कस्टम को इस मामले में चार और आरोपियों की तलाश है। पिछले महीने ने खबर छापी थी कि पनवेल स्थित अपोलो कंटेनर ‌फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) से 40 फीट लंबे दो कंटेनर कस्टम अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने से पहले ही गायब कर दिए गए और इसमें रखा सामान बदमाशों ने क्रॉफर्ड मार्केट या विले पार्ले, अंधेरी, दादर, बांद्रा के आदि बाजारों में बेच दिया गया। इस घटना के बाद यह भी पता चला कि कुछ आयातक कागजों में तो कुछ अन्य चीज का दिखाते हैं, लेकिन वास्तव में वे अन्य महंगी चीजें आयात करते हैं।

Spread the love