Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

तापमान में हुए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से मुंबईकर गर्मी और उमस से परेशान

मुंबई: तापमान में हुए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से मुंबईकर गर्मी और उमस से परेशान हैं। आलम यह है कि अक्टूबर के पहले दिन ही तापमान 36 के पार हो गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक सूरज के ये तेवर जारी रह सकते हैं। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव के बाद डॉक्टरों ने सतर्क रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम के ऊपर एक ऐंटिसाइक्लॉन बना है। इससे उत्तर की तरफ से चलने वाली गरम हवाएं नीचे की ओर आ रही हैं, नतीजतन तापमान में बढ़ोतरी दिख रही है। मौसम विशेषज्ञ दिनेश मिश्रा ने कहा, ‘जब मॉनसून विदाई की ओर होता है, तो तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। राजस्थान के ऊपर बने ऐंटिसायक्लॉन के कारण वहां से मॉनसून की विदाई हुई है। वहीं इस वक्त चल रही उत्तर की तरफ से हवाओं का असर भी मौसम के बढ़ते तापमान में मददगार साबित हो रहा है। खाने में हरी सब्जियों और सलाद का जमकर करें सेवन
बीमारियों की आशंका: स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के अनुसार, तापमान में अचानक होने वाले बदलाव से बीमारियों को जन्म देने वाले बैक्टिरिया और वायरस भी बढ़ जाते हैं। इस समय में डेंगी, मलेरिया, स्वाइन फ्लू और हेपेटायटिज जैसी कई तरह की बीमारियों के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओम श्रीवास्तव ने कहा, ‘तापमान में हो रही बढ़ोतरी से शरीर में पानी का स्तर कम हो सकता है। ऐसे में नियमित रूप से पानी पीते रहें। किसी भी तरह की शारीरिक समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से मिल लेना बेहतर होगा।’ मॉनसून की विदाई के समय इस तरह तापमान का बढ़ना सामान्य बात है।

Spread the love