मुंबई: ताडदेव पुलिस ने 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक पार्किंग में रखी कार के शीशे तोड़कर उसके स्टीरियो साउंड चुराता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक मालवणी का रहने वाला है और वह वारदात को अंजाम देने के लिए मालवणी में ताड़देव इलाके में घूमता रहता था। घटना की जांच ताडदेव पुलिस कर रही है।
मालवणी से आकर ताडदेव में करता था चोरी
