Saturday, September 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

रेलवे स्टंट: मौत टली लेकिन कार्रवाई होगी

मुंबई: मध्य रेलवे पर एक लोकल ट्रेन में फुटबोर्ड पर यात्रा कर रही स्टंटबाजी करने वाली लड़की का विडियो वायरल हो गया था। यह घटना कल्याण की ओर जाने वाली स्लो ट्रेन में घाटकोपर-विक्रोली के बीच सोमवार दोपहर में घटी थी।
विडियो में दिखाई दिया कि स्टंट के दौरान सामने से आ रही ट्रेन को हाथ दिखाने के चक्कर में लड़की ट्रेन से गिरने ही वाली थी कि उसी एक सहयात्री ने पकड़ लिया। इस तरह से उसकी जान बच गई। इस घटना में लड़की के हाथ पर कुछ चोटे आई थीं। अब रेलवे ने लड़की के खिलाफ रेलवे ऐक्ट 156 के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें लड़की के खिलाफ स्टंटबाजी और गाड़ी के पायदान पर यात्रा करने का मामला बनता है।

Spread the love