Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पीट-पीटकर खाड़ी में फेंका, बच गई जान पांच लोगों ने बदला लेने के लिए किया था हमला

ठाणे : ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।’ एक घटना को देखते हुए यह कहावत चरितार्थ हो गई। ठाणे में एक युवक को पांच लोगों ने बुरी तरह पीटा और उसे अधमरा कर करीब 40 मीटर ऊंचे एक पुल से खाड़ी में फेंक दिया। लेकिन गंभीर रूप से घायल यह युवक न सिर्फ तैरकर किनारे आ गया, बल्कि खुद अस्पताल तक भी जा पहुंचा, जहां उसका इलाज जारी है। उधर, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय गोविंद चितलगिरि का येऊर के पास मंगलवार को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद उन्होंने गोविंद को बुरी तरह से पीटा और फिर उसे मारने के उद्देश्य से कशेली ब्रिज से ठाणे की खाड़ी में धक्का दे दिया।
आरोपी के खिलाफ मामला कराया था दर्ज
चितलगिरि ने पुलिस को बताया कि बदला लेने के उद्देश्य से आरोपियों ने उस पर हमला किया है। गोविंद के मुताबिक, बीते 29 सितंबर को एक होटल में जब वह अपने एक दोस्त के साथ बैठे थे, आरोपी शब्बीर गौस ने उन्हें अपशब्द कहे थे। जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो आरोपी ने चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया। इसके बाद गोविंद ने आरोपी के खिलाफ राबोडी थाने में मामला दर्ज कराया था। हालांकि बाद में आरोपी को जमानत मिल गई थी।
पुलिस के मुताबिक, बदला लेने के लिए आरोपियों ने गोविंद की गतिविधि पर नजर रखी और उसे येऊर के पास पकड़कर जबरदस्ती एक ऑटो में बैठा लिया। इसके बाद उन्होंने उसे बुरी तरह पीटा और फिर उसे ले जाकर ब्रिज से नीचे फेंक दिया।
अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, आने-जाने वाले लोगों ने ऑटो ड्राइवर की पहचान की। दरअसल, ब्रिज के नीचे ही ऑटो खड़ी करने पर कुछ लोगों ने उसे देखा था। जब लोगों ने ड्राइवर से इस हादसे के बारे में पूछताछ की तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया, इसलिए शक और गहरा गया। पुलिस ने बताया कि जब हम उसकी तलाश कर रहे थे, तब पता चला कि वह खुद अस्पताल पहुंचकर इलाज करा रहा है और खतरे से बाहर है।

Spread the love