Tuesday, July 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पत्नी की हत्या के जुर्म से सुहैब इलयासी बरी

नई दिल्ली: मशहूर टीवी एंकर और प्रड्यूसर रहे सुहैब इलयासी को दिल्ली हाई कोर्ट ने पत्नी अंजू की हत्या के गुनाह से बरी कर दिया है। हाई कोर्ट ने कहा कि यह साबित नहीं हो सका कि अंजू की हत्या की गई थी या उन्होंने आत्महत्या की।

90 के दशक में टीवी शो इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड से सुर्खियों में आए सुहैब की पत्नी अंजू की 10-11 जनवरी, 2000 की रात चाकू के वार से मौत हो गई थी। ट्रायल कोर्ट ने दिसंबर, 2017 में सुहैब को उम्र कैद देते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ अंजू की हत्या की, बल्कि उसे आत्महत्या दिखाने की भी कोशिश की। अब हाई कोर्ट ने इस फैसले को पलटते हुए कहा कि न तो क्राइम स्पॉट से और न ही फरेंसिक सबूतों से हत्या की बात साबित हो रही है। अदालत ने मेडिकल बोर्ड का निष्कर्ष भी खारिज कर दिया।

Spread the love