नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमे का ठेका एक निजी कंपनी को दिया है। इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, ‘जब पीएम अपने बेस्ट फ्रेंड हों, तो आपको बिना किसी अनुभव के 1,30,000 करोड़ रुपये का राफेल सौदा मिल सकता है। लेकिन रुकिए, अभी और भी है। अब स्वास्थ्य बीमा के जरिए जम्मू-कश्मीर के 40,000 सरकारी कर्मचारियों की कमाई आपको मिलेगी।’
15 उद्योगपतियों पर मेहरबान है सरकार
