नई दिल्ली: पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) संग 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर भागे नीरव मोदी से जुड़ी एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। कनाडा के एक शख्स ने आरोप लगाया है कि नीरव मोदी ने उसे हीरे की दो फर्जी अंगूठियां बेची थीं। इसकी वजह से उसे 1.48 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इतना ही नहीं, अंगूठियों के नकली निकलने पर उसकी सगाई भी टूट गई, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चला गया था।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, जिस शख्स को नीरव ने चूना लगाया उसका नाम अलफोंस है। वह कनाडा में रहता है। अलफोंस से साथ यह धोखाधड़ी होने के समय तक पीएनबी घोटाला सामने आ चुका था, लेकिन उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी। उन्हें बस इतना पता था कि नीरव मशहूर हीरा कारोबारी है, जो केट विंसलेट, डकोटा जॉनसन जैसी हॉलिवुड हीरोइनों की जूलरी डिजाइन करते हैं।
कनाडा के एक शख्स को 1.48 करोड़ की नकली अंगूठियां बेचकर लगाया था चूना कर दिया केस• इस बीच अलफोंस को नीरव की असलियत पता लग चुकी थी• सगाई टूटने से वह डिप्रेशन में चले गए थे• अब थोड़ा संभलने पर उन्होंने कैलिफॉर्निया में केस दायर किया है
चेक कराईं, तो नकली निकलीं• इस बीच अलफोंस की सगाई हुई और उन्होंने अंगूठियां अपनी मंगेतर को दे दीं• एक दिन उनकी मंगेतर उन अंगूठियों को चेक करवाने गईं, तो वे नकली निकलीं• यह बात सुनते ही अलफोंस के पैरों तले जमीन खिसक गई • उनकी मंगेतर के परिजन ने नाराज होकर 2-3 दिन में ही रिश्ता तोड़ दिया• उन्हें लगा कि अलफोंस ने जान-बूझकर सगाई में नकली अंगूठियां दी हैं
अप्रैल में ऑर्डर, जून में डिलिवरी• अलफोंस ने अप्रैल में नीरव को ईमेल कर अलग-अलग मौकों पर दो अंगूठियों का ऑर्डर दिया• इनकी डिलिवरी एक साथ होनी थी, पहली अंगूठी 88 लाख रुपये और दूसरी 60 लाख रुपये की थी • नीरव ने 7 जून को हॉन्ग कॉन्ग में अलफोंस की जानकार को हीरों की डिलिवरी दी• तब नीरव ने हीरों के असली होने का प्रमाण पत्र नहीं दिया था और उन्हें देने की बात को बार-बार टालता रहा•