Friday, January 2metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई

राफेल सौदे पर SC में कल होगी सुनवाई
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट उस जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है, जिसमें राफेल सौदे के विवरण अदालत में सौंपने और पिछली एनडीए व मौजूदा यूपीए सरकार के दौरान विमान की कीमतों का तुलनात्मक विश्लेषण पेश करने का निर्देश देने की मांग की गई है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि इस मामले में पहले से लंबित याचिकाओं पर 10 अक्टूबर को सुनवाई होनी है, लिहाजा इस जनहित याचिका को भी उसी दिन सुनेंगे।
फ्रांस से 36 हजार करोड़ रुपये के राफेल सौदे पर सियासी विवाद के बीच दाखिल ऐडवोकेट विनीत ढांडा की ओर से दाखिल इस जनहित याचिका में कहा गया है कि भारतीय कंपनी को ठेका दिए जाने के बारे भी बताया जाए। ये सभी दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में सौंपे जाएं और अदालत उसका अध्ययन करे। इससे पहले, एम़ एल़ शर्मा ने अर्जी दाखिल करके राफेल सौदे में तमाम गड़बड़ियों का आरोप लगाया था और इस पर रोक लगाने की मांग की थी।

Spread the love