Sunday, September 14metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कल्याण में ऑटो ड्राइवर ने की महिला ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को जान से मारने की कोशिश

मुंबई. ठाणे के कल्याण में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने एक महिला ट्रैफिक कॉन्स्टेबल पर ऑटो रिक्शा चढ़ाने का प्रयास किया। यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसपर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
जो वीडियो सामने आया है उसमें आरोपी जान बूझकर महिला कॉन्स्टेबल पर ऑटो रिक्शा चढ़ाता हुआ नजर आ रहा है। कॉन्स्टेबल ने गलत दिशा में आ रहे ऑटो ड्राइवर नागेश को रोकने का प्रयास किया था। जैसे ही महिला कॉन्स्टेबल ने उसे रोका ऑटो ड्राइवर आक्रामक हो गया। पुलिस के मुताबिक, वारदात कल्याण रेलवे स्टेशन के पास हुई है। ऑटो चढ़ाने के बाद ड्राइवर ने वहां से भागने का प्रयास भी किया।

Spread the love