Sunday, November 2metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार

ठाणे: ट्रांसपोर्ट कंपनी की कार्गो की गाड़ियों के रूट अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी ) देने हेतु 5 हजार की घूस लेने वाले ठाणे यातायात विभाग के उपनिरीक्षक को एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए उपनिरीक्षक आत्माराम पाटील के खिलाफ नौपाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। ब्यूरो की तरफ से पाटील के घर की भी छानबीन की गई, लेकिन वहां से कुछ नहीं मिल है। पाटील डेढ़ साल से यातायात विभाग में तैनात था।
ब्यूरो के अनुसार शिकायतकर्ता ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ से कार्गो की गाड़ियों के रूट अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए ठाणे यातायात विभाग के तीन हात नाका स्थित उपायुक्त कार्यालय में आवेदन किया गया था। कंपनी के प्रतिनिधि ने जब उपनिरीक्षक आत्माराम पाटील से संपर्क किया तो उसने बतौर रिश्वत 8 हजार की मांग की थी। बातचीत के बाद मामला 5 हजार पर तय हुआ। कंपनी की तरफ से इसकी शिकायत ठाणे एसीबी से की गई थी। एसीबी के अधिकारियों ने पहले घूस मांगे जाने की पुष्टि की और उसके बाद जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से 5 हजार स्वीकारते हुए आत्माराम पाटील को रंगे पकड़ लिया गया। एसीबी के निरीक्षक सलिल भोसले मामले की जांच कर रहे हैं।

Spread the love