Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के राम मंदिर बयान पर चले तीर

चेन्नै/नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के इस बयान पर विवाद हो गया कि कोई भी अच्छा हिंदू यह नहीं चाहेगा कि एक धर्मस्थल को गिराकर राम मंदिर बने। भाजपा ने कांग्रेस पर अपने नेताओं के जरिये अयोध्या में राम मंदिर के खिलाफ माहौल बनाने का आरोप लगाया और कहा कि इससे राहुल गांधी का असली चेहरा सामने आ गया है। वहीं, कांग्रेस ने थरूर के बयान से दूरी बना ली। थरूर ने सफाई में कहा कि मेरे बयान को गलत लिया गया।
शशि थरूर ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह कहा था। इस पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। भाजपा ने इसे कांग्रेस से जोड़ दिया। मामला बढ़ा, तो कांग्रेस सांसद ने सोमवार को सफाई पेश की। थरूर ने ट्वीट किया, ‘एक साहित्य समारोह में मुझसे मेरी निजी राय पूछी गई थी और मैंने दे दी। मैं अपनी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं। मेरे बयान को पार्टी से न जोड़ें।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था कि बहुत से हिंदू वहां पर इसलिए मंदिर चाहते हैं, क्योंकि उनका विश्वास है कि वह भगवान श्रीराम की जन्मभूमि है… लेकिन एक अच्छा हिंदू नहीं चाहेगा कि ऐसी जगह मंदिर बने, जहां किसी और के धार्मिक स्थल को गिराया गया हो।

Spread the love