मिलावटी दूध से मुंबई को बचाने के लिए फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेटिव (एफडीए) ने बुधवार को मुंबई में अब तक की सबसे बड़ी रेड को अंजाम दिया है. एफडीए ने सभी एंट्री प्वाइंट पर दूध के वाहनों की चेकिंग की. रातभर चले चेकिंग अभियान के दौरान 19 हजार लीटर मिलावटी दूध बरामद किया गया. पकड़े गए मिलावटी दूध को नष्ट कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार मुंबई में लगातार मिलावटी दूध की शिकायत मिल रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई के सभी एंट्री प्वाइंट पर एफडीए ने मंगलवार देर रात रेड डाली. इस दौरान पांच अलग-अलग दस्ते बना कर मुंबई के भीतर आने वाले सभी दूध के वाहनों की चेकिंग की गई. मुंबई में आने वाले सभी दूध की ट्रैक्टरों और पैकेट वाले दूध की चेकिंग की गई. अभी तक की सूचना के मुताबिक रातभर में 227 गाड़ियों की तलाशी ली गई और 19 हजार लीटर नकली दूध बरामद किया गया. पकड़ गए मिलावटी दूध को नष्ट कर दिया गया है.